फैक्ट चैक: फिलीस्तीन ने इजराइल के चार हेलीकॉप्टर को मार गिराया, जानिए क्या इस वायरल वीडियो का सच
- चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजराइल पर किया था हमला
- इजराइल की सेना ने भी किया जवाबी कार्रवाई
- दोनों देशों की बीच जंग में जा चुकी है कई लोगों की जान
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजराइल पर हमला कर दिया, जिसके चलते फिलीस्तीन और इजराइल के बीच तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आसमान में दो हेलीकॉप्टर पर ताबड़तोड़ गोलाबारी होती दिख रही है। आखिरी में हैलिकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि “ऐसे मंजर आपने फिलीस्तीन में पहले कभी नहीं देखे होंगे गाजा में फिलीस्तीन हरयत पंसदों ने 4 इजराइली जंगी हेलीकॉप्टर को मार गिराया और अपनी तैयारी से दुनिया को हैरान कर दिया”। वहीं इस वीडियो को तमाम प्रतिक्रियाओं के साथ शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल
जब हमने इस वायरल पोस्ट की सच्चाई पता करने के लिए वीडियो को कीफ्रेम्स की सहायता से इसे रिवर्स सर्च किया तो हमें एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के वीडियो को कई लोगों ने कंप्यूटर गेम ARMA-3 का विडियो बताया है। वायरल क्लिप की तरह इसमें भी कई हेलीकॉप्टर के आसमान में एक दूसरे पर बमबारी करते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये एक मिलिट्री सिमुलेशन है, जिसे वीडियो गेम ARMA-3 की मदद से बनाया गया है। इसके आलावा हमने कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया तो इस वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला। इस वीडियो को Kazinkka Warrior नाम के एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर अपलोड किया था। इस चैनल के विडियो के मुताबिक हैलीकॉप्टरों के क्लैश होने का विडियो ARMA-3 का फुटेज हैं। वीडियो के साथ डिस्कलेमर भी दिया गया है।
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो असली नही है, बल्कि यह वीडियो गेम का फुटेज है। ऐसा ही वीडियो रुस - यूक्रेन युद्ध के समय भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।